35
इंदौर। इंदौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि आईडीसीए द्वारा सत्र 2021-2022 का शुभारम्भ विकेट की पूजा के साथ हुआ। पूजा आईडीसीए ट्रेनर डॉ. हेमंत तिवारी एवं सुधीर रसाल द्वारा संपन्न की गई। इस अवसर पर सचिव देवाषीष निलोसे, अमिताभ विजयवर्गीय, आईडीसीए सीनियर टीम के कोच अमल कोकजे, अभिषेक पथरोड एवं जयंत वानखेडे भी उपस्थित थे। पूजा के पश्चात सीनियर टीम के प्रोबेबल्स खिलाडियों के मध्य एक प्रैक्टिस मैच भी खेला गया।