21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन : यिंग से हारकर पीवी सिंधु बाहर

जकार्ता। खराब फॉर्म से जूझ रही शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन 2023 के दूसरे चरण में गुरुवार को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हारकर साल के आखिरी सुपर 1000 इवेंट से बाहर हो गईं।

यिंग ने सिंधु को 21-18, 21-16 से हराने के लिए सिर्फ 39 मिनट का समय लिया। यह आमने सामने के मुकाबलों में यिंग की सिंधु पर 19वीं जीत है, जबकि भारतीय शटलर ने सिर्फ पांच बार बाज़ी मारी है।

इसी बीच, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा। श्रीकांत ने अपने हमवतन लक्ष्य सेन को रोमांचक प्री क्वार्टरफाइनल में 21-17, 22-20 से मात दी। प्रणय ने हॉन्ग कॉन्ग के एंजी का लॉन्ग को 21-18, 21-16 से मात दी।

अगले चरण में श्रीकांत का सामना चीन के ली शी फेंग से होगा। प्रणय विश्व रैंकिंग में नंबर चार, जापान के कोडाई नाराओका से भिड़ेंगे।

दिन के आगामी मुकाबलों में सत्विकसाईराज रंकिरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और पुरुष एकल खिलाड़ी प्रियांशु अपने अपने मुकाबले खेलने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights