टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बॉर्गोहेन ने अम्मान में चल रहे एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बुधवार को दक्षिण कोरिया की सुयोन सिओंग को हरा फाइनल में प्रवेश किया। लवलीना ने महिलाओं के 75 किग्रा सेमीफाइनल में सुयोन को 5-0 से मात देकर चैंपियनशिप में कम से कम रजत पदक सुनिश्चित कर लिया। इससे पहले लवलीना ने क्वार्टरफाइनल में 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की वेलेंटीना खलज़ोवा को 3-2 से परास्त किया था।