मुंबई, 19 अगस्त। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया है, जबकि जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, शानदार फॉर्म में रहे श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिल पाई।
सूर्यकुमार यादव कप्तान, गिल उपकप्तान
भारत की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। गिल पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 खेलने के बाद पहली बार इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक जमाकर शानदार फॉर्म दिखाई थी।
बुमराह की वापसी
टीम में सबसे बड़ी खबर जसप्रीत बुमराह की वापसी है। बुमराह ने कार्यभार प्रबंधन के चलते इंग्लैंड दौरे पर केवल 3 टेस्ट खेले थे। अब वह एशिया कप में पूरी तरह फिट नज़र आएंगे।
टीम चयन को लेकर अगरकर का बयान
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि गिल का चयन उम्मीद के मुताबिक था। साथ ही उन्होंने माना कि टीम मैनेजमेंट के पास बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई विकल्प मौजूद हैं। अगरकर के मुताबिक, “अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गिल शानदार लय में हैं। अब यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाजी क्रम कैसे तय किया जाए।”
विकेटकीपर और ऑलराउंडर
टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुना गया है। जितेश ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम का हिस्सा होंगे।
अय्यर और जायसवाल बाहर
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को चयनकर्ताओं ने जगह नहीं दी। वहीं, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।
भारत का ग्रुप
भारत को एशिया कप के ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से यूएई में होगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम (India Squad for Asia Cup 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
अभिषेक शर्मा
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल
जसप्रीत बुमराह
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शिवम दुबे
अर्शदीप सिंह
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
हर्षित राणा
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
वरुण चक्रवर्ती
कुलदीप यादव
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।