Thursday, July 31, 2025
Home Latest AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित

AFC अंडर-20 महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम घोषित

टीम म्यांमार के लिए बुलंद हौसले के साथ हुई रवाना

by Khel Dhaba
0 comment
भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम एएफसी एशियन कप क्वालिफायर 2026 के लिए रवाना

चेन्नई, 31 जुलाई। भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने आगामी AFC U-20 Women’s Asian Cup 2026 क्वालिफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता 6 से 10 अगस्त, 2025 तक म्यांमार के यांगून स्थित थुवुन्ना स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।

यंग टाइग्रेसेस (भारतीय टीम) को ग्रुप D में रखा गया है, जहां भारत को इंडोनेशिया (6 अगस्त), तुर्कमेनिस्तान (8 अगस्त) और मेजबान म्यांमार (10 अगस्त) से भिड़ना है।

AFC क्वालिफिकेशन नियम:
ग्रुप की विजेता टीम और सभी आठ ग्रुप्स की तीन सर्वश्रेष्ठ उपविजेता टीमें अगले साल अप्रैल में थाईलैंड में होने वाले फाइनल टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी।

🇮🇳 भारत की 23 सदस्यीय टीम:
गोलकीपर:
मेलोडी चानू केशम
मोनालिशा देवी मोइरांगथेम
रिबांसी जामू

डिफेंडर:
अलीना चिंगाखम
सिंडी रेमरुआतपुई कोलनी
जुही सिंह
निशिमा कुमारी
रेमी थोइबचोम
साहेना टीएच
शुभांगी सिंह
थोइबिसाना चानू तोइजम
विकसित बारा

मिडफील्डर:
अंजू चानू कयेनपैबाम
अरीना देवी नामैरकपम
भूमि‍का देवी खुमुकचम
मोनिषा सिंघा
नेहा
पूजा

फॉरवर्ड:
बबिता कुमारी
दीपिका पाल
खुशबू काशीराम सरोज
सिबानी देवी नोंगमीकपम
सुलंजना राउल

प्रशिक्षक दल:
हेड कोच: जोकिम एलेक्जेंडरसन
असिस्टेंट कोच: पारोमिता सिट
गोलकीपर कोच: हमीद केके
फिटनेस कोच: करण माने

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights