हांगझोउ (चीन), 19 सितंबर। भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने मंगलवार को यहां एशियाई खेलों के अपने शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबोडिया को 3-0 से हरा दिया। भारत ने पूल सी के मैच में निचली रैंकिंग वाले कंबोडिया को 25-14, 25-13, 25-19 से आसानी से शिकस्त दी।
टीम को अब बुधवार को विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज दक्षिण कोरिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हांगझोउ खेलों में पुरुष वॉलीबॉल में कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया को प्रतियोगिता की तीन सबसे मजबूत टीमें माना जाता है।
वॉलीबॉल को सबसे पहले एशियाई खेलों में टोक्यो में 1958 में शामिल किया गया जिसमें भारत तीसरे स्थान पर रहा। भारतीय पुरुष टीम ने इस खेल में अब तक तीन पदक जीते हैं। टीम 1962 में दूसरे स्थान पर रही थी जबकि 1986 में उसने कांस्य पदक जीता था।

