31 C
Patna
Sunday, September 8, 2024

यूरोप दौरे के लिए भारतीय junior men’s hockey team, रोहित को कमान

नई दिल्ली, 4 मई। आगामी 20 से 29 मई के बीच बेल्जियम,नीदरलैंड और जर्मनी का दौरा करने वाले भारतीय जूनियर हॉकी टीम की घोषणा शनिवार को यहां कर दी गयी।

शारदानंद तिवारी होंगे उपकप्तान
भारतीय टीम का नेतृत्व डिफेंडर रोहित करेंगे जबकि शारदानंद तिवारी उपकप्तान होंगे। गोलकीपिंग विभाग की कमान प्रिंस दीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह के हाथों में होगी, जबकि शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल एक्का, रोहित, मनोज यादव और तालेम प्रियो बार्टा को डिफेंडर के रूप में चुना गया है।

अंकित पाल, रोशन कुजूर, बिपिन बिलवारा रवि, मुकेश टोप्पो, मनमीत सिंह और वचन एच ए मिडफील्ड में विपक्षी टीम को झकायेंगे वहीं फॉरवर्ड में सौरभ आनंद कुशवाह, अर्शदीप सिंह, गुरजोत सिंह, मोहम्मद, कोनैन दाद, दिलराज सिंह और गुरसेवक सिंह की भूमिका अहम होगी।

कप्तान बोले-कड़ी मेहनत कर रहे हैं
कप्तान रोहित ने कहा “हम अपने शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक-दूसरे के गेमप्ले की समझ विकसित कर चुके हैं। दूसरे देशों की टीमों के खिलाफ एक साथ खेलना अद्भुत होगा, जिससे हमें अपने खेल को बेहतर बनाने और इस तरह के प्रदर्शन से बेहतर होने में मदद मिलेगी।
मैचों का कार्यक्रम
पहला मैच : 20 मई-एंटवर्प- भारत बनाम बेल्जियम
दूसरा मैच : 22 मई-ब्रेडा- भारत बनाम बेल्जियम
तीसरा मैच : 23-ब्रेडा-भारत बनाम टीम ब्रेडेज़ हॉकी वेरेनिगिंग पुश
चौथा मैच : 28 मई-जर्मनी : भारत बनाम जर्मनी
पांचवां मैच : 29 मई-ब्रेडा-भारत बनाम जर्मनी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights