बेंगलुरु। रोहित शर्मा (119 रन) और विराट कोहली (89 रन) की शानदार बैटिंग और गेंदबाजों के शानदार खेल की बदौलत भारत ने यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा कर तीन मैचों की शृंखला को 2-1 से जीत लिया। पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। दूसरे व तीसरा वनडे जीत सीरीज को अपने नाम कर लिया।


स्टीव स्मिथ के नौवे वनडे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आस्ट्रेलिया को नौ विकेट पर 286 रन बनाये थे। इसके जवाब में भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट पर 289 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज भी जीत ली। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 128 गेंदों में 8 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 119 और विराट कोहली ने 91 गेंद में 8 चौकों की मदद से 89 रन बनाये थे। श्रेयस अय्यर ने तेज खेलते हुए 35 गेंदों में छह चौकों व 1 छक्का की मदद से 44 रन बनाये। मनीष पांडेय ने नाबाद 8 और केएल राहुल ने 19 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर हैजलवुड ने 55 रन देकर 1, एैगर ने 38 रन देकर 1 और जंपा ने 44 रन देकर 1 विकेट चटकाये।


स्मिथ ने 132 गेंद में 131 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका। उनके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 64 गेंद में 54 रन बनाये। मोहम्मद शमी ने डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये। उन्होंने दस ओवर में 63 रन देकर चार विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवर में 63 रन के भीतर पांच विकेट खोये।