नॉर्थ साउंड। भारतीय क्रिकेट जगत के लिए शनिवार को एक बड़ी खबर आई। भारत ने पांचवीं अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से पराजित किया।
भारत को पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 190 रन का टारगेट मिला है। इसके जवाब में टीम ने 47.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बना कर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिया। उप कप्तान शेख रशीद 50 और कप्तान यश धुल 17 रन बनाये। अंगक्रिश रघुवंशी दूसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए। हरनूर सिंह ने 21 रन बनाए।
निशांत सिंधु 50 और दिनेश बाना 13 रन बनाकर नाबाद रहे। बाना ने सिक्स जमाकर टीम को जीत दिलाई। सीनियर क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 वर्ल्ड के फाइनल में भारत को श्रीलंका के ऊपर इसी अंदाज में सिक्स जमाकर जीत दिलाई थी।
भारत ने इसके पहले वर्ष 2002, 2008,2012, 2018 में इस खिताब को अपनी झोली में डाला था।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओर में 189 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए।
भारत की ओर से राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने चार विकेट लिए। कौशल तांबे को 1 सफलता मिली। इंग्लैंड की टीम एक समय 91 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद रेव और जेम्स सेल्स (34) ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप कर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।





