नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीस बुमराह चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उमेश यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बुमराह के बाहर होने और यादव को टीम में शामिल करने का जानकारी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा। बुमराह टी 20 सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।