मैनचेस्टर, 27 जुलाई। भारतीय टेस्ट टीम ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त किया। शुभमन गिल, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की दमदार पारियों ने पहली पारी की 311 रन की भारी कमी को पाटते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हार से बचा लिया।
भारत ने दूसरी पारी में शुरुआती दो विकेट बिना खाता खोले गंवा दिए थे, लेकिन कप्तान शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90) ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन की अहम साझेदारी कर टीम को स्थिरता दी। इसके बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 107) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया।
भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 425 रन बनाकर घोषित की, जिससे मुकाबला ड्रॉ की ओर चला गया।
हालांकि, इंग्लैंड अभी भी पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 से आगे है।
अंतिम और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।