चेन्नई, 19 सितंबर। भारत ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पहले दिन छह विकेट पर 339 रन बनाए। भारत ने सुबह और लंच के बाद तीन-तीन विकेट गंवाए और चाय तक छह विकेट पर 176 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धैर्यपूर्ण 56 रन बनाए। लेकिन शतकवीर रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) के बीच सातवें विकेट के लिए 227 गेंदों पर 195 रनों की अजेय साझेदारी ने बांग्लादेश को चौंका दिया।
तेज गेंदबाज हसन महमूद (4/58), जिन्होंने शुरुआती सत्र में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट चटकाए।

ऋषभ पंत के रूप में उनके खाते में एक और विकेट गया। नाहिद राणा (1/80) और मेहदी हसन मिराज (1/77) ने एक-एक विकेट चटकाया। लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाज अश्विन और जडेजा के सामने पूरी तरह से विफल रहे और दिन के अंतिम सत्र में एक भी विकेट नहीं ले पाए।
इस मैच में आर अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर का छठा शतक बना दिया है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं अपनी इस पारी के दौरान वो एक खास क्लब का हिस्सा बने हैं। इस क्लब उनके साथ कपिल देव और महेंद्र सिंह जैसे दिग्गज हैं।
भारत में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आर अश्विन शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में उनके अलावा कपिल और महेंद्र सिंह धौनी हैं। इन दोनों दिग्गजों ने भारत में 4 शतक बनाए हैं। वहीं, अब अश्विन ने भी इन दिग्गजों की बराबरी कर ली है। इसके अलावा यह अश्विन के टेस्ट कैरियर के सबसे तेज शतक है। उन्होंने मात्र 108 गेंदों में अपना छठा शतक पूरा किया।
संक्षिप्त स्कोर: भारत: 80 ओवर में छह विकेट पर 339 रन (रविचंद्रन अश्विन 102 बल्लेबाजी, रवींद्र जडेजा 86 बल्लेबाजी, यशस्वी जायसवाल 56; हसन महमूद 4/58)