कैनबरा, 28 अक्टूबर। टी20 क्रिकेट में अपनी अपराजेय लय पर सवार भारतीय टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ 2025 की शुरुआत कैनबरा के मैनुका ओवल मैदान पर करेगी। यह मुकाबला दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।
टी20 फॉर्मेट में भारत इस समय विश्व क्रिकेट की सबसे प्रभावशाली टीमों में से एक है-हाल ही में टी20 विश्व कप 2025 की विजेता, एशिया कप 2025 में अजेय और पिछले छह में से पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज करने वाली टीम। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर अपनी “बादशाहत” को साबित करने उतरेगी।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में नई पीढ़ी का आत्मविश्वास
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने आक्रामक रवैये और आधुनिक क्रिकेट मानसिकता के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में टीम युवा ऊर्जा और निडरता का प्रतीक बन गई है। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज़ हैं जो आधुनिक भारतीय क्रिकेट की नई सोच को परिभाषित कर रहे हैं।
अभिषेक अपनी तेज़ बल्लेबाज़ी और कलाई की ताकत के लिए चर्चा में हैं, तिलक वर्मा अपने धैर्यपूर्ण दृष्टिकोण से टीम को स्थिरता देते हैं, जबकि शुभमन गिल टेस्ट के कवि से टी20 के पावर-हिटर में तब्दील हो चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह : भारत की शांत बिजली
भारत की गेंदबाज़ी का सबसे बड़ा हथियार फिर वही नाम है- जसप्रीत बुमराह। उनकी गेंदबाज़ी की कला अब आधुनिक टी20 की परिभाषा बन चुकी है-सटीक, नियंत्रित और निर्णायक। अगर उन्होंने कैनबरा की ठंडी शाम में अपनी लय पा ली, तो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी को मुश्किल शाम झेलनी पड़ सकती है। उनके साथ अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज़ विपक्ष पर दबाव बनाने को तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया की चुनौती: ताकत है, रहस्य की कमी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श जानते हैं कि उनके पास ट्रैविस हेड, मार्कस स्टॉइनिस, और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी पिच पर खेल का रुख मोड़ सकते हैं। लेकिन एडम ज़म्पा की अनुपस्थिति में उनकी स्पिन गेंदबाज़ी कमजोर नज़र आती है। तेज़ गेंदबाज़ों पर अतिरिक्त दबाव रहेगा कि वे भारत के आक्रामक बल्लेबाज़ों को रोक सकें।
पिच और मौसम का मिज़ाज
मैनुका ओवल की पिच में शुरूआती ओवरों में उछाल और सीम मूवमेंट देखने को मिल सकता है। बल्लेबाज़ों को टिककर खेलने का इनाम मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना भी है, जिससे टॉस का महत्व बढ़ जाएगा। ओस और बादलों की मौजूदगी तेज़ गेंदबाज़ों को मदद कर सकती है।
कैनबरा मुकाबला: नियंत्रण बनाम स्वतंत्रता की जंग
इस मुकाबले का सबसे दिलचस्प पहलू रणनीति नहीं, मानसिकता होगी। भारत का टी20 सफर केवल जीत का नहीं, सोच का भी रहा है — जोखिम को कला में और दबाव को प्रदर्शन में बदलने का। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू परिस्थितियों में शोर और समर्थन के साथ उतरेगा, लेकिन भारत के पास है लय-और खेल में लय अक्सर शोर पर भारी पड़ती है।