एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 2-2 से बराबरी कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को मैच की चौथी पारी में 378 रनों का विशाल लक्ष्य जरूर दिया था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों की आक्रामक सोच के सामने यह बौना साबित हुआ। जॉनी बेयरस्टो (114) और पूर्व कप्तान जो रूट (142) ने नाबाद शतक लगातार मैच के अंतिम दिन अपनी टीम को दो सत्र से ज्यादा का खेल बाकी रहते जीत दिला दी। बेयरस्टो ने मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक जमाया।
भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज साल 2007 में हराई थी, तब मौजूदा मुख्य कोच भारतीय टीम के कप्तान थे। इस बार उम्मीद थी कि भारत चौथी बार इंग्लैंड में यह कारनामा अपने नाम करेगा, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने ऐसा होने नहीं दिया। जो रूट और बेयरस्टो ने मैच की चौथी पारी में 269 रनों की अविजित साझेदारी की। यह इंग्लैंड का टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है और भारत के खिलाफ भी इतिहास में पहली बार कोई टीम इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर पाई है।
इस मैच से पहले इंग्लैडं इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ था। भारत ने मैच की पहली पारी में 98 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद ऋषभ पंत (146) और रवींद्र जडेजा (104) के बेहतरीन शतकों की बदौलत बेहतरीन वापसी की थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड की पहली पारी को मात्र 284 रनों पर समेट कर भारत को 132 रनों की बढ़त दिलाई थी। मोहम्मद सिराज ने 4 जबकि कप्तान बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए।
भारत vs इंग्लैंड 2021-22 सीरीज का ऐसा रहा हाल
पहला टेस्ट (4-8 अगस्त 2021) नॉटिंघम- ड्रॉ
दूसरा टेस्ट (12-16 अगस्त 2021) लॉर्ड्स- भारत 151 रन से जीता
तीसरा टेस्ट (25-29 अगस्त 2021) हेडिंग्ले- इंग्लैंड ने पारी और 76 रन से जीता मैच
चौथा टेस्ट (2-6 सितंबर 2021) केनिंग्टन ओवल- भारत 157 रन से जीता
पांचवां टेस्ट (1-5 जुलाई 2022) एजबेस्टन- भारत 7 विकेट से हारा
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/Sushant-kumar.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/JK-International-School.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/05/Rakesh-Chess-advertisment-1024x576.jpg)