भुवनेश्वर। स्ट्राइकर गुरकीरत सिंह के हैट्रिक सहित चार शानदार गोलों की मदद से भारत ने बांग्लादेश को शुक्रवार को 5-2 से पीटकर सैफ अंडर 20 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-alpha.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
भारत का एक अन्य गोल हुमान्शु जांगड़ा ने किया। दोनों टीमें आधे समय तक 1-1 से और निर्धारित समय तक 2-2 से बराबर थीं। गुरकीरत ने पहले, 60वें , 94वें और 99वें मिनट में गोल किये। हिमांशु का गोल 92वें मिनट में आया। बांग्लादेश की तरफ से राजन होल्डर और शाहीन मिया ने 44वें और 48वें मिनट में गोल किये।