रांची, 26 फरवरी। भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपने सनसनीखेज फॉर्म के साथ रिकॉर्ड बुक को भी मजबूत किया है। रांची टेस्ट के चौथे दिन (26 फरवरी) को जायसवाल हालांकि 37 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जायसवाल के अब चार टेस्ट मैचों में 655 रन हैं, जो कोहली ने 2016-17 में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान बनाए थे।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले जयसवाल ने श्रृंखला में आठ पारियों में दो अर्द्धशतक के साथ दो दोहरे शतक भी लगाए हैं। उन्होंने ये रन 93 की शानदार औसत से बनाए हैं और साथ ही 23 छक्के भी लगाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के कारनामे की बदौलत भारत फिलहाल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है।
रांची टेस्ट के बाद एक और टेस्ट मैच खेला जाना है। जायसवाल को पूरा यकीन है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एक टेस्ट श्रृंखला में कोहली के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे। बल्लेबाज के पास ग्राहम गूच के 752 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका होगा- जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक है।
अगर जयसवाल 45 रन और बनाते हैं और 700 रन के आंकड़े तक पहुंचते हैं, तो वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट के दौरान इस बल्लेबाज के पास पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का एक टेस्ट श्रृंखला में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रनों का सर्वकालिक रिकॉर्ड – 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन – भी होगा।
जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था और अपनी पहली पारी में ही 171 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका में कमजोर श्रृंखला से पहले बल्लेबाज ने दो मैचों की तीन पारियों में 266 रन बनाए, जहां उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 50 रन बनाए।