भभुआ। रविवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में कैमूर जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन पूर्व अध्यक्ष जिला क्रिकेट संघ कैमूर तथा वर्तमान उपाध्यक्ष बिहार क्रिकेट एसोसिएशन दिलीप सिंह के द्वारा हुआ। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य इनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
जिला क्रिकेट संघ के लीग जिसमे सीनियर डिवीजन के कुल 12 टीमें तथा जूनियर डिवीजन की कुल 11 टीमें प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरेंगी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के जिला संयोजक अजय कुमार सिंह ने बताया कि लीग में कुल 30 मैच होंगे और सभी मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ में होगा। वहीं जिला क्रिकेट संघ के सचिव राकेश कुमार ने जिला पदाधिकारी नवल किशोर चौधरी को जगजीवन मैदान को खेल हेतु उत्तम विधि व्यवस्था बनाने तथा मैदान के नवीनीकरण के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही साथ सभी टीमों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।
मैच जुपिटर क्रिकेट क्लब, भभुआ तथा विनर क्रिकेट क्लब,मोहनिया के बीच खेला गया। जुपिटर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और बल्लेबाजी करते हुए विनर क्रिकेट क्लब ने 40 ओवरों में 209 रन का लक्ष्य दिया। अरुण चौबे 55 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राहुल सिंह और अखिलेश ने दो दो विकेट झटके।
जवाबी पारी में जुपिटर क्रिकेट क्लब ने 35.4 ओवरों में 110 रन पर ही सिमट गई। राहुल सिंह ने 26 रन बनाए। दिलीप कुमार ने 4 विकेट चटकाये। इस मौके पर आनन्द कुमार सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष),अजित कुमार सिंह(संयुक्त सचिव), प्रितेश प्रताप सिंह(कोषाध्यक्ष), आनन्द कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, उपेंद्र जी , मिठू सिंह, रवि सिंह, कमलाकर तिवारी, प्रशान्त सिंह, अभय चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।