पटना। डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के बीच खेले गए दोदिवसीय क्रिकेट मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) ने जीत हासिल की। इस मैच में राजपाल चौधरी मैन ऑफ द मैच बने।
इस मैच में सीएपी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 274 रन बनाये। डीएमएस की पहली पारी 39.1 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। सीएपी ने अपनी दूसरी पारी 44.2ओवर में नौ विकेट पर 204 रन बना कर घोषित कर दी। डीएमएस को 328 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में डीएमएस की टीम 116 रन पर सिमट गई और इस तरह सीएपी ने इस मैच को 212 रनों के भारी अंतर से जीत लिया।
सीएपी पहली पारी : 49.3 ओवर में 274 रन पर ऑल आउट सूर्य प्रकाश 50 रन, अश्विनी 51 रन, राजपाल चौधरी 32 रन, अभिषेक कुमार 41 रन, रोहित रंजन 64 रन, संजीत शर्मा 5/52,अंकित 1/98, राहुल हेजलवुड 2/32,आशीष कुमार 1/34
डीएमएस पहली पारी : 39.1 ओवर में 150 रन, सचिन कुमार 17 रन, राहुल साहनी 17 रन, संजीत शर्मा 20 रन, शशि कुमारी 30 रन, राहुल हेजलवुड 17 रन, अतिरिक्त 34 रन, राजपाल चौधरी 4/28,रोहित रंज 2/34, अंकित कुमार 2/32,आदित्यराज चौहान 1/16.
सीएपी दूसरी पारी : 44.2 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन, राजपाल चौधरी 30 रन, सूर्य प्रकाश 11 रन, अश्विनी 24 रन, अभिषेक कुमार 47 रन, रौनित 18 रन, रोहित रंजन नाबाद 38 रन, अंकित कुमार 15 रन, संजीत शर्मा 2/70,राहुल हेजलवुड 1/32, शशि कुमार 3/20,अंकित 1/37
डीएमएस दूसरी पारी : 31.3 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट कुणाल कुमार 32 रन, राहुल साहनी 20 रन, अंकित 11 रन, रौशन कुमार 12 रन, राहुल हेजलवुड 19 रन, राजपाल चौधरी 4/52, अंकित कुमार 2/26,रौनित 3/17