पूर्णिया, 13 जनवरी। पूर्णिया जिला सब जूनियर क्रिकेट लीग के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले में ब्रह्मोस क्रिकेट क्लब ने गैलेक्सी क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन ब्रह्मोस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी और सटीक गेंदबाजी से जीत अपनी झोली में डाली।
गैलेक्सी की कप्तान शैलजा कुमारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गैलेक्सी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 94 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कृष्ण ने 36 गेंद में 28 रन बनाकर किया। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। टीम के कुल स्कोर में अतिरिक्त (Extras) का योगदान सबसे अधिक 44 रन का रहा।
ब्रह्मोस की गेंदबाजी में ऋषभ ज्ञान सम्राट और रौनक ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों ने दो-दो विकेट लेकर गैलेक्सी की बल्लेबाजी को नियंत्रित किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्मोस की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज अर्णव ने 38 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली, जबकि रौनक राज ने 26 गेंद में 25 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। ब्रह्मोस ने बिना किसी विकेट के लक्ष्य पूरा कर लिया और 10 विकेट से जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अर्णव किशोर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रदान किया। निर्णय में प्रेम कुमार और मोनू कुमार रहे, जबकि स्कोरर की भूमिका निभाई सत्यम और शिवम ने।
इस जीत के साथ ही ब्रह्मोस ने लीग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और आगामी मुकाबलों में भी उनका प्रदर्शन दर्शकों के लिए रोमांचक रहने वाला है।