पटना। 38 वीं पटना जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में आज पुरुष व महिला वर्ग में उलटफेर का दिन रहा पुरुष एकल सेमीफाइनल में ऋषिकेश कुमार सिंह ने सीडेड प्लेयर अमन रंजन को कड़े संघर्ष में 21-17,17-21,21-15 से और महिला एकल के सेमीफाइनल में सृजा ने टॉप सीड नमस्वी प्रियानी को सीधे दो सेट में21-17,21-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सृजा अंडर-19 व 17 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
गवर्मेंट फिजिकल कॉलेज के इंडोर हॉल में आज महिला एकल सेमीफाइनल में सृजा ने अपने फुटबर्क का बेहतरीन प्रयोग करते हुए नमस्वी को हराया।इस वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में विभा कुमारी ने सिमरन को 21-15,21-15 से हराया।
पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में ऋषिकेश के आगे अमन रंजन अपना नेचुरल गेम नहीं खेल पाए। ऋषिकेश ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए अमन को हराया।अमन ने भी अच्छे रिटर्न शॉट लगाए।इसके बावजूद अमन रंजन यह.सेमीफाइनल मैच हार गए।ऋषिकेश ने यह मैच 21-17,17-21,21-15 से जीता।दूसरे सेमीफाइनल में मो.तबरेज ने यश कुमार को आसानी पूर्वक 21-8,21-16 से हराया।
बालक अंडर -13 एकल में खेले गए सेमीफाइनल में किलकारी के छात्र आनंद ने आर्यन को 21-6,21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालक अंडर -19 के सेमीफाइनल में कार्तिक रंजन ने आदित्य रंजन को 21-12,21-12 से हराया।
बालिका एकल अंडर -17 क्वार्टर फाइनल में सारा कौसर ने तृप्ता कृष्णा को 21-2,21-3 से और सृजा ने माही कुमारी को 21-12,21-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
बालिका अंडर -19 एकल के क्वार्टर फाइनल में सृजा ने तोषानी नंदिनी को 21-0, 21-8 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है।