पटना, 24 सितंबर। राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार के लिए रविवार का दिन मिला-जुला वाला रहा। एक तरफ जबलपुर में चल रहे जूनियर बालक फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-2 के अपने पहले मैच में जीत हासिल की वहीं दूसरी ओर जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-1 में गत विजेता बिहार को बंगाल के हाथों हार खानी पड़ी और बिहार ग्रुप स्टेज में ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप सी में खेल रही बिहार टीम ने तीन मैचों में से दो में हार जबकि एक में ड्रॉ के साथ मात्र 1 अंक हासिल किये हैं।

जबलपुर में चल रही जूनियर बालक राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर बीसी राय ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बिहार ने त्रिपुरा को 2-0 से हराया। बिहार की ओर यह गोल खेल के 18वें मिनट में मोहम्मद अफरोज आलम ने 18वें और लेखक मुर्मु ने 31वें मिनट में दागा। बिहार का अगला मुकाबला राजस्थान से 26 सितंबर को होगा।
भुवनेश्वर में चल रही जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप के अपने अंतिम मैच में बिहार की टीम बंगाल से 2-5 से हार गई। बंगाल की ओर से सरजीदा खातून (19वें, 21वें और 50वें) ने तीन गोल दागे। संचिता सिंघा (56वें और 79वें मिनट) ने दो गोल किये। बिहार की ओर से मनीषा कुमारी (34वें मिनट) और निक्की कुमारी (71वें मिनट) ने 1-1 गोल दागे।

