गया। गया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही विष्णु सिंह मेमोरियल गया जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में गुरुकुल क्रिकेट क्लब, शोभरा क्रिकेट क्लब और यंग वाईसीसी ने जीत हासिल की।
गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी को चार, शोभरा क्रिकेट क्लब ने सनराइजल क्रिकेट क्लब को 1 और यंग वाईसीसी ने अभ्यास क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया।
आईटीआई ग्राउंड
आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया। टॉस प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले खेलते हुए 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। कप्तान चेतन ने 29,शुभम कुमार ने 36 और सतेज ने 27 रन बनाये।
गुरुकुल क्रिकेट क्लब की ओर साहिल कुमार सिंह ने 16 रन देकर 1, सुमित कुमार सिंह ने 35 रन देकर 3, अमन कुमार, उमाशंकर राय, अतुल अनुराग ने एक-एक विकेट चटकाये।
जवाब में गुरुकुल क्रिकेट क्लब ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान प्रवीण राय ने 41,जितेंद्र कुमार ने 11, साहिल कुमार सिंह ने नाबाद 28, मुकुल सिंह ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 33 रन बने।
प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से शुभम कुमार ने 28 रन देकर 3 और रिषभ ने 10 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
बाजार समिति ग्राउंड
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में शोभरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और सनराइज सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। सनराइज सीसी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 194 रन बनाये। आकाश चंद्रा ने 30,वीरेंद्र यादव ने 15,तरुण भारत ने 40, मनीष कुमार ने 23 और सादिल रजा ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 31 रन बने।
शोभरा क्रिकेट क्लब की ओर से राकेश पांड्या ने 40 रन देकर चार, राहुल राज ने 27 रन देकर दो, पुष्पराज कुमार ने 44 रन देकर 1 और शिवम कुमार वत्स ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में राहुल राज के 99 रनों की पारी की बदौलत शोभरा सीसी ने 26.2 ओवर में नौ विकेट पर 197 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पुष्पराज ने 29 रन बनाये और अतिरिक्त से 43 रन बने।
सनराइज सीसी की ओर से अक्षत सिन्हा ने 20 रन देकर चार, तरुण भारत ने 23 रन देकर 1,अक्षत सिन्हा ने 58 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
Harihar Subharmanium Stadium
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में अभ्यास क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 22.4 ओवर में 151 रन बनाये। संजीव रंजन ने 13,प्रियंकर कुमार ने 14, अरविंद कुमार ने 50, सोनू कुमार ने 16,गौतम यादव ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त से 24 रन बने।

यंग वाईसीसी की ओर अंशु कुमार और आयुष ने चार-चार विकेट चटकाये।
जवाब में यंग वाईसीसी ने 29.3 ओवर में नौ विकेट पर 152रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शिवम राज ने नाबाद 49, हर्ष सिन्हा ने 16 और अंशु कुमार ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त से 41 रन बने।
अभ्यास क्रिकेट क्लब की ओर से राजा कुामर ने 36 रन देकर चार, सोनू कुमार ने 18 रन देकर 1,प्रियंकर कुमार ने 34 रन देकर 2 और गौतम यादव ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
