अररिया, 6 जनवरी। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में 35वीं भागीरथी गंगा जिला लीग मैच कांसम ट्रॉफी के 15वें मुकाबले में अररिया जिला क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने द किशन चेतन क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से शिकस्त दी। यह मैच शुरुआत से ही दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन डीसीए ग्रीन ने संतुलित बल्लेबाजी और प्रभावशाली गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की।
टीकेसीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक मिश्रा ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मात्र 56 गेंदों में 94 रन बनाए। उन्होंने मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बारिश की। टीम के अन्य बल्लेबाजों में आकाश ने 29 और लक्ष्या ने 12 रन बनाए। पूरी टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए।
डीसीए ग्रीन की गेंदबाजी ने मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। अंकित कुमार ने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। कैफ को 3 और अक्षय को 1 सफलता मिली।
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन की शुरुआत सधी हुई रही। पंकज कुमार ने धैर्यपूर्वक 40 गेंदों में 54 रन बनाए, जबकि रोहित राज ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में अंकित कुमार सिंह ने 21 रन बनाकर टीम को 24 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य तक पहुंचाया।
टीकेसीसीए की ओर से राज किशन ने 2 और अभिषेक मिश्रा तथा गौरव देव ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन ये प्रयास टीम को हार से नहीं बचा सके।
मैच के मुख्य अधिकारी अश्विनी और अनामी शंकर अंपायर थे, जबकि स्कोरर के रूप में सुमित शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और सदस्य प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), राजेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश जयसवाल, नंदन ठाकुर, अमित सेनगुप्ता और ग्राउंड्समैन राजेश कुमार उपस्थित रहे।
मैन ऑफ द मैच: अंकित कुमार (3 विकेट)
शीर्ष स्कोरर: अभिषेक मिश्रा (94 रन, टीकेसीसीए)