Wednesday, April 16, 2025
Home Slider RAJASTHAN में छात्र संघ की बजाए खेल संघ बन रहे सियासत का प्रवेश द्वार

RAJASTHAN में छात्र संघ की बजाए खेल संघ बन रहे सियासत का प्रवेश द्वार

by Khel Dhaba
0 comment
  • खेल कोड दरकिनार : कोच की बजाए नेताओं व नेता पुत्रों को तवज्जो
  • क्रिकेट सहित अन्य खेल संघों पर भी नेताओं का कब्जा,
  • सियासत में इंट्री के लिए आरसीए के चुनावों में सियासी पारा फिर गरमाने के आसार

कभी छात्र राजनीति और स्थानीय निकाय के चुनाव राजनीति में प्रवेश की पहली पाठशाला होती थी। अब बदलते दौर में सियासत में प्रवेश की राहें बदल गई हैं। छात्रसंघ चुनाव पर बार-बार रोक लगने या उम्र निकल जाने से तमाम नेताओं के बेटों को भी सियासी दांव-पेंच सीखने के लिए खेल संघ काफी रास आ रहे हैं। इसमें राजस्थान की फेहरिस्त बहुत लम्बी है।

अमूमन राजस्थान का कोई जिला इससे अछूता नहीं है। आगामी दिनों में कई जिला क्रिकेट संघों के जरिए कई मंत्री और विधायकों के बेटों को इंट्री मिलना तय है। क्रिकेट की पिच पर लगातार होती नेताओं की इंट्री से माना जा रहा है कि आरसीए के चुनावों में अंदरखाने सियासी पारा गर्माएगा।

खास बात है कि राजस्थान के खेल संघों में खेल कोड 2005 लागू है। एक्सपर्ट का कहना है कि खेल संघ यदि खेल कोड 2011 की पालन करें तो एक ही पद पर कई साल से जमे पदाधिकारियों की छुट्टी हो सकती है।

खेल संघों में यूं इंट्री

खेल संघ के चुनाव मैदान में उतरने के लिए सबसे पहले किसी क्लब में सदस्यता ली जाती है। क्लब के जरिए पहले जिला कार्यकारिणी में पद दिया जाता है। इसके बाद राज्य व राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इंट्री कराई जाती है।

नेता पुत्रों के हाथ खेल की कमान

►पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ की कमान संभाल चुके हैं, वर्तमान में राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष।
►भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह चूरू जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष।
►चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
►राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवारी के पुत्र आशीष तिवारी सीकर जिला क्रिकेट संघ में कोषाध्यक्ष।
►शिक्षा और पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर के पुत्र पवन बारां जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष।
►पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के पुत्र यश जैन बारां क्रिकेट संघ के अध्यक्ष।

विधायक और पूर्व विधायक भी पदों पर

►श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहाणी जिला कोषाध्यक्ष ।
►जाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा धौलपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष।
►रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी जालोर जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष
►पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सिरोही जिला क्रिकेट संघ में सचिव हैं।

मेघवाल के बेटे के हाथ साइकिलिंग

-केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे रवि शेखर मेघवाल को पिछले साल राजस्थान साइकिलिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष मनोनीत किए गए। यह पद करीब पांच साल से खाली था। बीकानेर जिला प्रदेश में साइकलिंग का गढ़ भी है।

शेखावत बैडमिंटन संघ से जुड़े

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत दो खेल संघों की कमान संभाल रहे है। शेखावत फिलहाल राजस्थान बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हैं। वहीं सांसद मुरारीलाल मीना दौसा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

खेल संघों में एक ही परिवार का कब्जा

राजस्थान खेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओपी माचरा कहते हैं कि कई खेल संगठन ऐसे हैं परिवार का कब्जा है। नए लोग आएंगे तो कुछ नया भी होगा। कई जिला क्लबों में तो कुछ पदाधिकारी तीन चार दशक से भी जमे हुए है।

साभार : patrika.com ( रमेश शर्मा)

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights