पटना। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में विद्यार्थी सीसी ने ब्लेज सीसी को 116 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में विद्यार्थी सीसी के सुमन कुमार (46 रन और तीन विकेट) ने हरफनमौला खेल दिखाया।
डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रही इस लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए इस मैच में विद्यार्थी सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैन ऑफ द मैच सुमन कुमार के शानदार 46 रन और धीरज के 40 रन की मदद से 33.3 ओवर में विद्यार्थी सीसी ने 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।


जवाब में ब्लेज सीसी के बल्लेबाज विद्यार्थी के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके और 31 ओवर में महज 125 रन पर ढेर हो गए। विद्यार्थी के इस जीत में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद सुमन ने गेंद से भी विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। आठ ओवर में 26 रन खर्च कर तीन विकेट, जबकि निखिल ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट चटकाए।
Also Read : पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अमर सीसी बनाम बाटा सीसी


संक्षिप्त स्कोर: विद्यार्थी सीसी: 241/10 (33.3 ओवर), सुमन कुमार 46, धीरज कुमार 40, विकेट: राजवीर शुक्ला 3/45 ।
ब्लेज सीसी: 125/10 (31.0 ओवर), यश प्रताप 43, विकेट: निखिल कुमार 4/17, सुमन कुमार 3/26 ।