पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे वेबिनार सीरीज के अंतर्गत रविवार को भी इसका आयोजन किया गया।
रविवार को प्रख्यात स्पोर्ट्स डाइटिशियन और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम की स्पोर्ट्स डाइटिशियन रह चुकी श्रीमती स्वाति बाथवाल ने बताया कि एक खिलाड़ी को क्या खाना चाहिए और कौन सा भोजन आपके लिए फायेदमंद रहेगा।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को उनके खेल विद्या के अनुसार और उनके भोजन हैबिट यानी वेज और नॉनवेज आदत के हिसाब से क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक के लिए डाइट प्लान पर डिस्कस किया और सवालों के जवाब दिये। उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक्स और यत्र-तत्र बिकने वाले फास्ट फूड न खायें तो बेहतर होगा।
आईपीएल के मैच रेफरी और पूर्व रणजी खिलाड़ी रहे शक्ति सिंह में संबोधित किया और खिलाड़ियों के मैदान में होने वाले व्यवहार और उस पर होने वाले फाइन पर प्रकाश डाला।
अंपायर, रेफरी और खिलाड़ी के संबंध में पर प्रकाश डाला और जब उन्हें संचालक प्रोफेसर सुबीर मिश्रा द्वारा बताया गया कि बिहार के खिलाड़ी पर मैच में और एडवर्स रिपोर्ट की न्यूनतम शिकायत है और अमूमन बिहार के खिलाड़ी बहुत ही अनुशासन में रहकर खेल के स्प्रिट के साथ खेल रहे हैं। शक्ति सिंह ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इस पर भी प्रकाश डाला।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने खिलाड़ियों की तैयारी के संबंध में मनोबल और आत्मबल के संबंध में और कम बैक के संबंध में बहुत सारे गूढ़मंत्र और टिप्स दिए।
मॉडरेटर के रूप में निशांत दयाल ने तीनों विशेषज्ञों से बारी बारी से प्रश्न किया। खिलाड़ियों की ओर से प्रश्न सौरभ कुमार और प्रमोद कुमार ने किया।
सत्र के अंत में मैच रेफरी शक्ति सिंह ने अपना गाना भी सुनाया। धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार बैठा ने किया।