पटना। स्थानीय गांधी मैदान पर चल रही राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को खेले गए मैच में इंपीरियल सॉकर एफसी ने सिंह इलेवन को 2-0 से पराजित किया। मैच की शुरुआत एनआईएस कोच नंद किशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में साकार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. द्वारा प्रायोजित इस लीग में रविवार को खेले गए मैच के शुरू होते ही दोनों टीमों की ओर आक्रमण शुरू हो गए। खेल के 21वें मिनट में लॉरेंस टुडू ने गोल कर इंपीरियल सॉकर एफसी को पहले हाफ में 1-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच खूब जोर आजमाइश हुई पर फिर बाजी इंपीरियल सॉकर एफसी के खिलाड़ियों ने ही मारा। खेल के 78वें मिनट में सरवर अली ने गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दी। सिंह इलेवन के खिलाड़ी गरजे तो बहुत पर गोल करने में असफल रहे।
विजेता टीम के लोरेंस टुडू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अब्दुल मोगीन ने प्रदान किया। मैच के मुख्य रेफरी अरुण हांसदा थे जबकि सहायक रेफरी के रूप में सुनील कुमार, किशन कुमार और रविशंकर कुमार थे।