गाले। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल के पांच विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया है।
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए और पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के सात विकेट 227 रनों पर चटका दिए। श्रीलंका अभी भी कीवी टीम से 22 रन पीछे है।
निरोशन डिकवेला 39 और सुरंगा लकमल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 66 रन जोड़ लिए हैं। इसी जोड़ी पर तीसरे दिन श्रीलंका को बढ़त दिलाने का दारोमदार है।
एजाज के अलावा न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट और विलियम सोमरविले ने एक-एक विकेट लिए हैं। एजाज ने श्रीलंका के शुरुआती चार विकेट चटकाए। दिमुथ करुणारत्ने (39), लाहिरु थिरिमाने (10), कुशल मेंडिस (53) और एंजेलो मैथ्यूज (5) को पवेलियन भेजा। इसके अलावा एजाज ने धनंजय डी सिल्वा (5) को भी अपना शिकार बनाया।