अहमदाबाद। दीपक निवास हुड्डा (9 अंक) के शानदार खेल की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पुनेरी पलटन को 33-25 से पराजित किया।
आज के मैच में पूरी पलटन का डिफेंस पूरी तरह कमजोर नजर आयी। ज्यादात्तर मौकों पर पुनेरी पलटन के डिफेंडरों ने ऐसी गलती की जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलती है। डिफेंडरों के फेल होने का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि टैकल में उसे मात्र 8 ही अंक आ पाया। रेडर नीतिन तोमर भी कुछ खास नहीं कर पाये। पहले हाफ में ज्यादा देर तक नीतिन तोमर आउट ऑफ कोर्ट ही रहे। गिरीश ईरनाक के साथ भी ऐसा ही हुआ।
पुनेरी पलटन की ओर मंजीत ने 5, नीतिन तोमर ने 3, सुरजीत सिंह ने 3, जाधव ने 2, सुशात ने 1, पंकज मोहिते ने 8, हादी ताजिक ने 2 अंक हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर दीपक हुड्डा ने 10, विशाल ने 4, नीतीन रॉवल ने 4, संदीप धुले ने 4, निलेश सालुंके ने 3, अमित हुड्डा ने 3, प्रवीण टीआर ने 1 ने अंक हासिल किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेड से 16, टैकल से 13, ऑल आउट से 4 अंक हासिल किये। पुनेरी पलटन ने रेड से 16, टैकल से 8 और अतिरिक्त से 1 अंक हासिल किया। आज के मैच में पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाली पद्म श्री डॉ दीपा मल्लिक ने राष्ट्रीय गान गाया।