नई दिल्ली। इसो एलबेन, रोनाल्डो सिंह और रोजीत सिंह की भारतीय पुरुष टीम ने जर्मनी के फ्रैंक्फर्ट में जारी जूनियर ट्रैक साइक्लिंग वल्र्ड चैंपियनशिप के टीम स्प्रिंट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। विश्व स्तर पर साइक्लिंग में भारत का यह अब तक का पहला स्वर्ण पदक है।
ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर भारतीय जूनियर टीम ने फाइनल लैप में ऑस्ट्रेलिया को 0.056 सेकेंड के अंतर से हराकर चैंपियनशिप में शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम ने कुल 44.625 सेकेंड में जीत हासिल की।
इससे पहले, टीम स्प्रिंट क्वालीफायर्स में भारतीय टीम ने 45.094 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। भारतीय टीम ने इसके बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में रिकॉर्ड 44.764 सेकेंड के समय चीन को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय महिला टीम टीम स्प्रिंट स्पर्धा में पांचवें नंबर पर रही। पुरुष टीम के सदस्य ने एल्बेन ने पिछले साल स्विट्जरलैंड के एगली में जूनियर ट्रैक साइकलिंग वल्र्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।