अगर आप अपने फिजिकल फिटनेस को लेकर हैं चिंतित तो इस कैंप को करें ज्वाइन
पटना, 6 जून। अगर कोई खिलाड़ी चोट की समस्या या अपने फिजिकल फिटनेस को लेकर परेशान हैं तो पटना का प्रो फिटनेस जिम आपकी समस्या को दूर करने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए प्रो फिटनेस जिम के प्रबंध निदेशक गोपाल कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से यह तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ी देश के नामी फीजियो डॉ अमित दूबे से मिल कर अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रो फिटनेस जिम द्वारा आगामी 14 से 16 जून तक यह कैंप आयोजित किया जायेगा। समय होगा शाम से 7 बजे तक। इस कैंप में कोई भी खिलाड़ी अपने फिजिकल फिटनेस की समस्या को लेकर संपर्क कर सकता है। साथ ही फीजियो से जुड़े नये व पुराने फीजियोथेरेपिस्ट की इस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं।
कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। आप मोबाइल नंबर 6201378159 और 6200379940 पर संपर्क कर सकते हैं।
कौन हैं अमित दूबे
अमित दूबे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम के फीजियो हैं। वे भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम के फीजियो रह चुके हैं।
प्रो फिटनेस जिम का पता
प्रो फिटनेस जिम, 4एच/85, भूतनाथ रोड, केनरा बैंक के पास, हाउसिंग कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना-20