पटना। आईकॉन पब्लिक स्कूल ने अश्विनी पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से पराजित कर पूल बी में दोनों मैच जीतकर कर इंदु नारायण फाउंडेशन फॉर यूथ वेलफेयर के तत्वावधान में उर्जा स्टेडियम पटना के टर्फ विकेट पर चल रही 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बुद्वा पब्लिक स्कूल ने क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल को 8 विकेट से पराजित कर दो अंक प्राप्त किए।
आईकोन पब्लिक स्कूल के शांतनु जिन्होंने 60 रनों की नाबाद पारी खेली। शांतनु को विजय कुमार नारायण चुन्नू जबकि बुद्वा पब्लिक स्कूल के आदित्य प्रकाश (50 रन) को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार अंजनी कुमार सिन्हा व विनायक राव ने दिया।

संक्षिप्त स्कोर
क्राइस्ट चर्च डीओकेशन स्कूल : 25 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन, आयुष 22 रन, उमंग 20 रन, सोनू 27 रन, गौरव 19 रन,आदित्य 13 रन आदित्य प्रकाश 2/39, आदित्य कुमार 2/10, इंद्रकांत 2/11
बुद्वा पब्लिक स्कूल : 21.2ओवर में दो विकेट पर 146 रन, आदित्य प्रकाश 50 रन (7 चौका, 1 छक्का), कुमार देव 28 रन (4 चौका), मोहित 24 (4 चौका), सुधांशु नाबाद 14
अश्विनी पब्लिक स्कूल : 25 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन, सूरज पाल 28 रन, अश्वनी कुमार 43 रन, आशुतोष 28 रन, अजित सिंह 26 रन, रौशन 20 रन, अमन 2/7
आइकॉन पब्लिक स्कूल : 24 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन, शांतनु नाबाद 60 रन, रिषभ 28 रन, फैजल नाबाद 39 रन, सौरभ 21 रन,


