Icc World cup 2023 का शानदार उद्घाटन 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में होगा और मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे पर विश्व कप के मुख्य मुकाबले शुरू होने के पहले टीमें अभ्यास मैच खेल कर अपने को परखने की कोशिश करें और कमियों को भी दूर करने का प्रयास करें। ICC World Cup 2023 के warmup matches 29 सितंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो जायेंगे। वार्म अप मुकाबले 3 अक्टूबर तक चलेंगे।
भारत की मेजबानी में हो रहे आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाले वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप का पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड होगा। वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का आयोजन 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 3 वेन्यू-तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद और गुवाहाटी में आयोजित किए जाएंगे। आइए जानिए कौन टीम किस वेन्यू पर अपना वार्म-अप मैच खेलेगा। हर टीम को दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेगा।
Hangzhou 2022 Asian Games में भाग लेंगे कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल (schedule of the ICC Men’s ODI World Cup 2023 warm-up matches)
29 सितंबर 2023 (शुक्रवार)
बांग्लादेश vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, दोपहर 2 बजे (IST)
दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 2 बजे (IST)
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद, दोपहर 2 बजे (IST)
30 सितंबर 2023 (शनिवार)
भारत vs इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, दोपहर 2 बजे (IST)
ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 2 बजे (IST)
2 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
इंग्लैंड vs बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, दोपहर 2 बजे (IST)
न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 2 बजे (IST)
3 अक्टूबर 2023 (मंगलवार)
अफगानिस्तान vs श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी, दोपहर 2 बजे (IST)
भारत vs नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 2 बजे (IST)
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद, दोपहर 2 बजे (IST)

