दुबई, 30 जुलाई। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए दोहरी खुशी की खबर! टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेस्ट हरफनमौला का स्थान मजबूत किया है, वहीं युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 रैंकिंग में इतिहास रचते हुए पहली बार नंबर एक की पोजिशन हासिल की है।
जडेजा की रैंकिंग में धमाकेदार बढ़त
आईसीसी के मुताबिक, जडेजा के पास अब 422 रेटिंग अंक हैं और वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं। हाल ही में मैनचेस्टर टेस्ट में उनकी 107 रनों की नाबाद पारी और 4 विकेट ने उन्हें यह बढ़त दिलाई।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में जडेजा 5 पायदान चढ़कर 29वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजों में भी उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है और अब 14वें स्थान पर हैं।
अभिषेक शर्मा टी20 में टॉप पर
भारत के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए 829 रेटिंग अंकों के साथ टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का दर्जा हासिल कर लिया है।
ट्रेविस हेड अब 814 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी रैंकिंग की अन्य प्रमुख बातें
वॉशिंगटन सुंदर 8 स्थान की छलांग लगाकर अब 65वें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट में टॉप बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि केन विलियमसन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 38 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 63वां स्थान हासिल किया है।
क्रिस वोक्स अब 23वें, बेन डकेट 10वें और जाक क्रॉली 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं।