30 C
Patna
Friday, October 18, 2024

ICC Men’s T20 World Cup : मेजबान के चैंपियन बनने के मिथक को तोड़ना चाहेगा वेस्टइंडीज

एंटीगा, 20 मई। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप की शुरुआत अगले महीने की पहली तारीख से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट में भाग लेने वाली सभी 20 टीमों ने कमर कस ली है। एक ओर जहां टी20 विश्व कप के इतिहास में कोई मेजबान आज तक खिताब नहीं जीत सका है वहीं दूसरी ओर दो बार कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज को टी20 चैम्पियन बनाने वाले डेरेन सैमी इस बार मुख्य कोच के तौर पर इस सिलसिले को तोड़ने को बेताव हैं।

पिछले 8 सत्रों में मेजबान टीम नहीं बनी हैं चैंपियन

पिछले आठ सत्रों में कोई मेजबान टी20 विश्व कप नहीं जीत सका है। सैमी को इस बार वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टूर्नामेंट में यह मिथक तोड़ने की उम्मीद है।

श्रीलंका 2012 में कोलंबो में फाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया था। जीत के लिये 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 101 रन पर आउट हो गई थी। चार साल बाद वेस्टइंडीज ने ईडन गार्डंस पर इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार खिताब जीता। उस समय बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने चार लगातार छक्के लगाये थे।

पिछले विश्व कप से ही हम कर रहे हैं तैयारी : सैमी

सैमी को पिछले साल वेस्टइंडीज का सीमित ओवरों का मुख्य कोच बनाया गया। उनके साथ खेल चुके जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे रसेल ही इस टीम में हैं।

सैमी ने कैरेबियाई मीडिया से कहा कि हमें पता है कि विजयी टीम कैसे चुनी जाती है। हम पहले भी यह कर चुके हैं और इस बार भी टूर्नामेंट को लेकर काफी रोमांचित है। हमने तैयारी ऑस्ट्रेलिया में पिछले विश्व कप से ही शुरू कर दी थी।

वेस्टइंडीज की टीम यूएई में हुए 2021 टी20 विश्व कप से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी। वहीं आस्ट्रेलिया में 2022 में हुए टूर्नामेंट में भी निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

निकोलस पूरन से हैं काफी उम्मीद

पूरन पर इस बार कप्तानी का दबाव नहीं है और वह मध्यक्रम में ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये 499 रन बनाये। मेजबान को सुनील नारायण की कमी खलेगी जिन्होंने आईपीएल में इस सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। सैमी उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने के लिये मना नहीं सके।

वेस्टइंडीज को पापुआ न्यू गिनीया और युगांडा के खिलाफ ग्रुप सी के पहले दो मैच दो और नौ जून को खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड से 13 जून को और अफगानिस्तान से 18 जून को मैच होगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights