पटना, 13 अक्टूबर। कप्तान मयंक गुप्ता (115 रन, 150 गेंद, 15 चौका, 1 छक्का) की शतकीय और अरवेली अविनाश (60 रन) और विग्नेश रेड्डी (53 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद बिहार के खिलाफ यहां शुरू कर्नल सीके नायडू अंडर-23 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले के पहले दिन सभी विकेट खोकर 349 रन बना और मेजबान टीम को दो झटके देकर मजबूत स्थिति में है।
हैदराबाद के अरवैली और विग्नेश ने जमाया अर्धशतक
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बीसीसीआई के नये नियमानुसार टॉस नहीं हुआ पर हैदराबाद ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत तो खराब रही। सलामी बल्लेबाज जयराम कश्यप को आदित्य कुमार ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया पर इसके बाद साझदेारियां होती चली गई और हैदराबाद का स्कोर 81.1ओवर में सभी विकेट खोकर 349 रन पहले ही दिन बना डाले। विग्नेश रेड्डी और मयंक गुप्ता के बीच 116 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इसके अलावा अरवैली अविनाश और अमन राव के बीच 81, पारस राज और मयंक गुप्ता के बीच 87 रन की बड़ी साझेदारी हुई।
हैदराबाद की ओर से अमन राव ने 34, अरवैली अविनाश ने 60,मयंक गुप्ता ने 115, पारस राज ने 37, विग्नेश रेड्डी ने 53, इलयान सथानी ने 20 रन बनाये।
बिहार के मनीष ने चटकाये पांच विकेट
बिहार की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मनीष कुमार रहे जिन्होंने 98 रन देकर 5 विकेट चटकाये। आदित्य कुमार ने 15 रन देकर 1,सूरज कश्यप ने 24 ओवर में 97 रन देकर 1, अनूप कुमार ने 69 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया।
बिहार की खराब शुरुआत
बिहार की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अनिमेष कुमार मात्र 1 रन बना आउट हो गए। इसी ओर में एन नीतीन साई यादव ने दूसरा शिकार किया और अनूप कुमार को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया। पहले दिन की खेल समाप्ति पर सलामी बल्लेबाज आकाश वर्मा 14 और पवन राय 1 रन बना कर खेल रहे हैं और बिहार का स्कोर है 6 ओवर में दो विकेट पर 20 रन।
हैदराबाद की ओर से दोनों विकेट एन नीतीश साई यादव ने 5 रन देकर चटकाये।
विधान परिषद के सभापति ने किया मैच का उद्घाटन
बिहार में इस सीजन के इस पहले मैच प्रारम्भ होने से पहले विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। इससे पूर्व सभी मुख्य अतिथियों और बीसीसीआई से आए मैच आफिसियल्स को पुष्प गुच्छ और शाल देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद किया और मैच को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
संक्षिप्त स्कोर
हैदराबाद : 81.1 ओवर मे 349 रन पर ऑल आउट, अमन राव 34, अरवैली अविनाश 60, मयंक गुप्ता 115, पारस राज 37, विग्नेश रेड्डी 53, इलियान सथानी 20, आदित्य कुमार 1/15,सूरज कश्यप 1/97, मनीष कुमार 5/98, अनूप कुमार 2/69
बिहार : 6 ओवर में दो विकेट पर 20 रन, अनिमेष कुमार 1, आकाश वर्मा खेल रहे हैं 14,अनूप कुमार 0, पवन राय खेल रहे हैं 1,एन नीतीन साई यादव 2/5