39 C
Patna
Monday, June 24, 2024

Rajeshwar Rai Memorial U-16 Cricket Tournament में एचवीईएफ की टीम जीती

पटना, 15 जून। अंशुल क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में खेले जा रहे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले एचवीईएफ ने जीत हासिल की। एचवीईएफ ने बीट्स यूनाइटेड को 4 विकेट से पराजित किया।
उद्घाटन एकेडमी के मैनेजर संदेश कुमार ने किया।

टॉस बीट्स यूनाइटेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में एचवीईएफ ने 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वेदांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार आकाश कुमार सिंह ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
बीट्स यूनाइटेड : 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन, आदित्य नारायण 12, सिद्धांत सुमन 34, सुमित कुमार 20,अधिराज 17, अतिरिक्त 53, शिशुपाल 1/17, वेदांश 3/16, धर्मेंद्र राय 1/28,संजय 1/12

एचवीईएफ : 18.4 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन, रोहित राज 32,वेदांश नाबाद 32, संजय 32, अतिरिक्त 45,अनीक 2/21, बिट्टू 1/34, सुमित कुमार 1/28, करण कुमार 2/30

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights