पटना, 25 जून। एचवीईएफ ने जीसीएस इलेवन को 12 रन से हरा कर स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में टॉस एचवीईएफ ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए एचवीईएफ ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बनाये। जवाब में जीसीए इलेवन की टीम 19.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रभात (63 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एचवीईएफ : 20 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन, प्रभात 63, रोहित राज 43, राज कुमार 21, अतिरिक्त 11,गौतम कुमार सिंह 2/23,शुभम 1/25, अरसलान खान 1/43, रितू राज 1/33, साहिल कुमार 3/28
जीसीए इलेवन : 19.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट गौतम कुमार 21, उमर अली 12, अरसलान खान 15, प्रियांशु शर्मा 68, अतिरिक्त 14, अविनाश कुमार 2/21, वेदांश 1/26, रितिक गिरि 2/17,अर्षित 2/14, राज कुमार 2/47, अमन यादव 1/25