लुसाने (स्विट्जरलैंड)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर में रूस का सामना करेगी। यहां सोमवार को एफआईएच मुख्यालय में टोक्यो ओलम्पिक-2020 के क्वालीफायर के लिए ड्ऱॉ निकाले गए। भारत ने इस साल की शुरुआत में ही एफआईएच सीरीज फाइनल में रूस को 10-0 से मात दी थी।
रूस की रैंकिंग हालांकि भारत से कम है और भारत ने उसे मात भी दी है, बावजूद इसके टीम के कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत ने कहा है कि वह रूस को हल्के में नहीं लेंगे।
मनप्रीत ने कहा, टीम कोच रीड के मार्गदर्शन में अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। वह टीम में सकारात्मकता लेकर आए हैं। वह आक्रमकता में विश्वास रखते हैं। हमारा ध्यान टोक्यो ओलम्पिक-2020 के लिए क्वालीफाई करने पर है। रीड ने कहा कि सितंबर में विश्व की नंबर-2 टीम बेल्जियम के साथ खेलना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा है।
उन्होंने कहा, हमने इस युवा टीम के साथ कुछ अच्छे पल हासिल किए हैं। यह टीम जिस तरह से एकाग्र है, मैं उससे काफी खुश हूं। टीम ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने को लेकर प्रतिबद्ध है और मंजिल को हासिल करने के लिए हम अपने डिफेंस को मजबूत करने पर ध्यान देंगे और साथ ही ज्यादा से ज्यादा मौक बनाने की कोशिश करेंगे।