राजीगर स्थित खेल परिसर के नवनित एस्टोटर्फ मैदान में सोमवार यानी 11 नवंबर, 2024 को हॉकी के नए इतिहास की शुरुआत हुई। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 12 बजे से ही दर्शकों की लंबी लाइन स्टेडियम के अंदर जाने के लिए लगी रहीं। पहले दिन हुए तीन मैच में रत ने मलेशिया को हरा मन मोहा। दर्शकों ने हर मैच का आनंद लिया। चाहे कोरिया बनाम जापान या चीन बनाम थाईलैंड। दर्शक हर गोल पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए।
भारत-मलेशिया मैच के पहले चैंपियंस ट्राफी का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस दौरान 5 मिनट तक भव्य आतिशबाजी हुई। इसके बाद भारतीय टीम द्वारा गोल दागने या पेनाल्टी पर आतिशबाजी का दौर जारी रहा, जिससे पूरा राजगीर परिसर रौशन हो उठा। दर्शका दीर्घा में लोग भोजपुरी संगीत पर जमकर झूमते नजर आई।
दर्शकों का अदब देखकर मोहित हुए खिलाड़ी
स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रवेश करते ही जोरदार शोर के साथ बिहार के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। मैदान में तिरंगा लहराने लगे। पूरे मैच के दौरान खेलप्रेमियों ने अपने अंदाज में टीम का स्वागत किया। हर बार गोल का मौका मिलने पर शोर के साथ टीम का हौसला बढ़ाते दिखे। वहीं जब-जब भोजपुरी गीत की धुन सुनाई दी, दर्शक अपनी जगह पर खड़े होकर डांस करते दिखे। मैच खत्म होने के बाद पूरी भारतीय टीम व थाइलैंड की टीम ने दर्शकों का अभिवादन किया।
इंट्री से पहले गहन जांच
स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों की गहन जांच की गई। चाहे पुरुष हो या महिला सबकी इंट्री से पहले जांच की गई। पानी की बोतल और हेल्मेट लेकर आने वाले दर्शकों को रोक दिया गया। मैच देखने के लिए सभी वर्ग के लोग नजर आए। इनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की थी। उनमें उत्साह, उमंग साफ नजर आ रहा था। वहीं स्टेडियम जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई थी, जहां पुलिस के जवान मुस्तैद थे।











विदेशी पर्यटक इंट्री को लेकर परेशान दिखे
स्टेडियम भर जाने के बाद गेट बंद कर दिया गया था। मैच से पहले लोग गेट खोलने के लिए लगातार प्रशासन से रिक्वेस्ट करते नजर आए। वहीं कई लोग प्रशासन से ये भी पूछते नजर आए कि पास कहां मिलेगा। कई लोग पास खरीदने को भी तैयार थे। वहीं प्रशासन की ओर से फ्री इंट्री की व्यवस्था होने के कारण लिमिट सीट पहले ही फूल हो गई थी। ऐसे में विदेशी पर्यटक भी मैच देखने के लिए इंट्री को परेशान दिखे।
प्रशिक्षु बोले, दीदी लोग के खेल से सीख रहे बॉल स्टॉपिंग
वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के मैच देखने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे खेल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी भी सोमवार को मैच देखने पहुंचे। प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया और बारीकियां भी सीखीं। उनके साथ में कोच भी थे, जो ग्राउंड में खिलाड़ियों के पोजिशनिंग, टीम प्लानिंग, इंटरनेशनल मैच के नियमों आदि से अवगत कराते दिखे। हॉकी ट्रेनियों ने बताया कि यह बहुत मोटिवेशनल साबित होगा। इंटरनेशनल खिलाड़ी अपने देश व दूसरे देश के खिलाड़ियों से स्पीड, बॉल कंट्रोल, स्टिक मूवमेंट, स्टिक कंट्रोल आदि सीख रहे हैं।