35 C
Patna
Friday, October 18, 2024

पीडीसीए संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन की ऐतिहासिक घोषणा, जानें क्या

पटना, 21 मई। 23 मई, 2024 को पटना क्रिकेट जगत ही नहीं बिहार क्रिकेट जगत के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। जी हां 52 साल के पटना क्रिकेट जगत के इतिहास में महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत होने जा रही है। यह ऐतिहासिक घोषणा पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने की।

पांच क्लब की टीमें भाग लेंगी

इन दोनों ने कहा कि इस महिला क्रिकेट लीग में कुल पांच क्लब की टीम हिस्सा लेंगी। ये क्लब टीमे हैं आबदीन इलेवन, रेणु इलेवन, सीएमएस क्रिकेट क्लब, ज्योति क्रिकेट क्लब और उमा इलेवन।

बिहार क्रिकेट एकेडमी पर खेले जायेंगे मैच

राजधानी पटना से सटे संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल पटना में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी में इस लीग के मुकाबले खेले जायेंगे। मैच सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।

आशुतोष कुमार होंगे संयोजक

इस मुकाबले की जिम्मेवारी बिहार क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच आशुतोष कुमार को सौंपी गई है। आशुतोष कुमार इस आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं।

आयोजन समिति देगी ड्रेस व गेंद

इस लीग में खेलने वाले क्लब के प्लेयरों को पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति की ओर ड्रेस व गेंद की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

इनके बीच होगा ओपनिंग मैच

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि उमा इलेवन और आबदीन इलेवन के बीच ओपनिंग मैच खेला जायेगा।

भाग लेने वाले क्लबों को जल्द वोटिंग राइट

इन दोनों ने कहा कि इस वीमेंस लीग में भाग लेने वाले पांच क्लबों को जल्द ही वोटिंग राइट प्रदान किया जायेगा।

महिला क्रिकेट के विकास में पहला कदम

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने पटना समेत बिहार में महिला क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम है और इसका फायदा न केवल पटना बल्कि बिहार क्रिकेट को मिलेगा।

अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़संकल्पित हैं संचालन समिति

इन दोनों ने कहा कि पीडीसीए संचालन समिति अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित है। लीग मैचों का सफल संचालन, टीमों के चयन में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी का पालन होना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है और महिला क्रिकेट का आयोजन।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights