पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने किया इस लीग का उद्घाटन
पटना, 23 मई। 23 मई, 2024 यानी बुद्ध पूर्णिमा और यह दिन पटना क्रिकेट जगत का ऐतिहासिक दिन बन गया। ऐतिहासिक इसीलिए क्योंकि वर्ष 1972 में स्थापित पटना जिला क्रिकेट संघ ने जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत। लीग का उद्घाटन पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और मैच का टॉस करके किया।
संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में आयोजित इस लीग का उद्घाटन मुकाबला उमा इलेवन ने पांच विकेट से जीता। मुकाबले में उमा इलेवन ने आबदीन इलेवन को पराजित किया।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग को किसी भी व्यक्ति के झांसे में नहीं आयें। इन दोनों ने कहा कि इस लीग में भाग ले रही हैं सारी प्लेयर अब पटना जिला क्रिकेट संघ से रजिस्टर्ड हो गई हैं और उन्हें गैर पंजीकृत टूर्नामेंटों से हर हाल में बच कर रहना होगा। कोई भी समस्या हो या जानकारी की आवश्यकता हो तो सीधे हमसे संपर्क करें। आप सबों का व्हाटशअप ग्रुप बना हुआ है। इन दोनों ने कहा कि आप केवल अपने खेल पर ध्यान दें।
अतिथियों का स्वागत वीमेंस लीग के संयोजक आशुतोष कुमार ने बुके और पौधा समर्पित कर किया। मंच संचालन पटना जिला सीनियर व जूनियर क्रिकेट लीग समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर पंचशील सीसी के संजीव रंजन उर्फ कुनकुन जी, डॉ मुकेश कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मैच रिपोर्ट : उमा इलेवन पांच विकेट से जीता
बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर आयोजित इस मुकाबले में टॉस उमा इलेवन के कप्तान स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आबदीन इलेवन ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये। आबदीन इलेवन की ओर से सलोनी कुमारी ने 37, खुशमांदा मंगली ने 28, स्नेहा ने 7, सोनिया राज ने 7, रितिका राज ने नाबाद 15, साक्षी ठाकुर ने 1, श्वेता सिंह ने 3 और पूजा कुमारी ने नाबाद 1 रन बनाये।
उमा इलेवन की ओर से संगीता ने 32 रन देकर 2, डॉली ने 11 रन देकर 1, गीतांजलि ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में उमा इलेवन ने 21 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सोनी कुमारी ने 25, डॉली ने 22, गीतांजलि ने नाबाद 39, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 9, याशिका ने 15, ए रंजन ने 1, कृतिका ने नाबाद 1 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 30 रन बने। पूजा कुमारी ने 23 रन देकर 2, सोनिया राज ने 24 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम की गीतांजलि प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
संक्षिप्त स्कोर
आबदीन इलेवन : 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, सलोनी कुमारी 37, खुशमांदा मंगली 28, स्नेहा 7, सोनिया राज 7, रितिका राज नाबाद 15, साक्षी ठाकुर 1, श्वेता सिंह 3, पूजा कुमारी नाबाद 1, अतिरिक्त 42, संगीता 2/32, डॉली 1/11, गीतांजलि 2/26
उमा इलेवन : 21 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन, सोनी कुमारी 25, डॉली 22, गीतांजलि नाबाद 39, स्वर्णिमा चक्रवर्ती 9, याशिका 15, ए रंजन 1, कृतिका नाबाद 1, अतिरिक्त 30,पूजा कुमारी 2/23, सोनिया राज 1/24