42 C
Patna
Sunday, June 16, 2024

PDCA Senior Division Cricket सुपर लीग : वाईएमसीसी व आरबीएनवाईएसी विजयी

पटना, 23 मई। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट के सुपर लीग में 23 मई यानी गुरुवार को खेले गए मुकाबले में वाईएमसीसी और आरबीएनवाईएसी ने जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने बीएचपीसीएल को 10 रन और आरबीएनवाईएसी ने जीएसी को 28 रन से हराया।


सुपर लीग के सेमीफाइनल में वाईएमसीसी, आरबीएनवाईएसी, जीएसी और अधिकारी इलेवन ने अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में आरबीएनवाईएसी का मुकाबला अधिकारी इलेवन और वाईएमससी का मुकाबला जीएसी के साथ होगा। आज खेले गए मैच में सूरज कश्यप (वाईएमसीसी) और इंद्रजीत कुमार (आरबीएनवाईएसी) मैच ऑफ द मैच बने।

सूरज कश्यप ने जमाया शतक, चटकाये दो विकेट

स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस बीएचपीसीएल ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वाईएमसीसी की शुरुआत काफी खराब रही। 48 रन पर उसके पांच विकेट गिर चुके थे। इस लड़खड़ाती पारी को कप्तान सूरज कश्यप और श्यामल पांडेय ने संभाला और निर्धारित 40 ओवर में वाईएमसीसी का स्कोर 7 विकेट पर 256 रन तक पहुंचाया। सूरज कश्यप ने 86 गेंदों में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 112 और श्यामल पांडेय ने 82 गेंद में नौ चौका की मदद से नाबाद 90 रन बनाये। आशीष मिश्रा ने 20, हर्षवर्धन ने 11 रन की पारी खेली।
बीएचपीसीएल की ओर से हसनैन ने 2, अंकेश ने 3, मुकेश कुमार शर्मा और सिद्धांत विजय ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में बीएचपीसीएल की टीम 39.2 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गए। बीएचपीसीएल की ओर से यशस्वी शुक्ला ने 70 गेंद में 6 चौका व 4 छक्का की मदद से 76, प्रदीप ने 40 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 30, तुषारकांत ने 34 गेंद में 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 49, हसनैन ने 27 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये। अभिलाष कुमार ने 14, मुकेश कुमार शर्मा ने 11 रन बनाये।

वाईएमसीसी की ओर से सूरज कश्यप ने 2, रिषभ राकेश ने 4, निशाद आलम ने 2, मोहम्मद याकूब और अनुराग ने 1-1 विकेट चटकाये। सूरज कश्यप प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर
वाईएमसीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 256 रन, आशीष 20, हर्षवर्धन 11, सूरज कश्यप 112, श्यामल पांडेय नाबाद 90,अतिरिक्त 11, हसनैन 2/54, अंकेश 3/37, मुकेश कुमार शर्मा 1/42, सिद्धांत विजय 1/49

बीएचपीसीएल : 39.2 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट, अभिलाष 14, यशस्वी शुक्ला 76, प्रदीप 30, तुषार कांत 49, मुकेश कुमार शर्मा 11, हसनैन 33, अतिरिक्त 19,सूरज कश्यप 2/41,रिषभ राकेश 4/33, मोहम्मद याकूब 1/51, मो निशाद आलम 2/19, अनुराग 1/29

आरबीएनवाईएसी के इंद्रजीत प्लेयर ऑफ द मैच

स्थानीय संपतचक ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस आरबीएनवाईएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में इंद्रजीत के 77 रन की मदद से निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 232 रन बनाये। इंद्रजीत ने 66 गेंद में 13 चौका व 1 छक्का की मदद से 77 रन की पारी खेली। सचिन कुमार ने 47 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 33, कुमार सहज ने 22 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 48, श्लोक ने नाबाद 28 और राहुल रत्न ने भी नाबाद 28 रन की पारी खेली।
जीएसी की ओर से सम्राट सन्नी ने 3 जबकि पंकज और विकास कृष्णा ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में जीएसी विकास कृष्णा के 90 रन की बाद भी 30 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। विकास कृष्णा ने 58 गेंद में 8 चौका व 7 छक्का की मदद से 90 रन बनाये। अनमोल कुमार बोनी ने 45 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 44, आयुष शर्मा ने 28 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये।

आरबीएनवाईएसी की ओर से रुपेश कुमार ने 3, राहुल रत्न, अमन आनंद, श्लोक, कुमार सहज और इंद्रजीत कुमार ने 1-1 विकेट चटकाये। इंद्रजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
आरबीएनवाईएसी : 30 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन, इंद्रजीत कुमार 77, सचिन कुमार 33, कुमार सहज 48, श्लोक कुमार नाबाद 28, राहुल रत्न नाबाद 28, पंकज 1/34, विकास कृष्णा 1/28, सम्राट सन्नी 3/25

जीएसी : 30 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन, विकास कृष्णा 90, अनमोल कुमार बोनी 44, आयुष शर्मा 33, अतिरिक्त 13, राहुल रत्न 1/23, अमन आनंद 1/32, श्लोक कुमार 1/54, कुमार सहज 1/24, रुपेश कुमार 3/33, इंद्रजीत कुमार 1/34

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights