41 C
Patna
Sunday, June 16, 2024

भारत की Jyothi Yarraji ने स्वर्ण पदक जीत भी पेरिस ओलंपिक क्वालिफाई से चूकीं

हेलसिंकी, 23 मई। एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए मोटोनेट जीपी ज्यवास्किला एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा जीतकर भी पेरिस ओलंपिक के लिए मामूली अंतर से फिर क्वालीफाइ नहीं कर पायी।

फिनलैंड के हरजुन स्टेडियम में बुधवार को हुई स्पर्धा में भले ही याराजी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहीं, लेकिन वह पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क को पार करने में 0.01 सेकेंड से चूक गईं। इस सत्र की अपनी तीसरी आउटडोर प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा करते हुए याराजी ने जमैका की क्रिस्टल मॉरिसन (12.87 सेकेंड) और फिनलैंड की लोटा हराला (12.95 सेकेंड) को पीछे छोड़ते हुए बाधा दौड़ जीती।

वह पिछले वर्ष चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी इसी अंतर से ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग मार्क को पार करने से चूक गई थीं। पिछले महीने, नीदरलैंड में एक एथलेटिक्स मीट में याराजी ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाइंग मार्क से एक सेकेंड के दसवें हिस्से से चूक गई थीं। पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन अवधि इस साल 30 जून को समाप्त होगी।

इस बीच तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.41 सेकेंड का समय लेकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। भारतीय हर्डलर ने एल्मो लक्का (13.50 सेकेंड) और सैंटेरी कुसिनिएमी (13.64 सेकेंड) से आगे रहते हुए रेस जीती। तेजस का यह प्रयास पेरिस 2024 के क्वालीफाइंग मार्क -13.27 से कम रहा।

फिनलैंड में मोहम्मद अफसल भी विजेता रहे। उन्होंने 1:48.91 के समय के साथ पुरुषों का 800 मीटर खिताब अपने नाम किया।

पुरुषों के 100 मीटर में, 20 वर्षीय अनिमेष कुजूर 10.39 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे। उनका पिछला व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 10.50 सेकेंड इस महीने की शुरुआत में भुवनेश्वर में नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आया था।

इस रेस को जमैका के ओशाने बेली (10.32 सेकेंड) ने जीता, जबकि फिनलैंड के रिकू इलुक्का (10.44 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुषों की 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले भारत के अमलान बोर्गोहेन 10.54 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।

भारत की पावना नागराज महिलाओं की लंबी कूद में 6.06 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights