गया। स्थानीय गया कॉलेज खेल परिसर ग्राउंड पर गया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही सिटी कप क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में हिंडले ब्वॉयज क्लब ने मौर्या आईटीआई सीसी को सात विकेट से पराजित किया।
टॉस हिंडले ब्वॅायज क्लब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए मौर्या आईटीआई सीसी ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाये। राजीव कुमार ने 14, शुभम कुमार ने 21, रितू राज ने 20, धीरेंद्र कुमार ने 27,श्रवण कुमार ने 10,अनिल कुमार शर्मा ने नाबाद 18 रन बनाये। अनिमेष सिंह ने 35 रन देकर 1, चंदन कुमार ने 22 रन देकर चार, मनीष कुमार ने 9 रन देकर 1,अमन ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में हिंडले ब्वॉयजल क्लब की टीम 24.2 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाये। बिट्टू कुमार ने 26, अनिमेष सिंह ने नाबाद 43,अमन ने 20,प्रवीण राय ने 20 रन बनाये। श्रवण कुमार ने 28 रन देकर 1, मनोज कुमार ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाये।






