पटना, 20 जनवरी। कुमार श्रेय (नाबाद 58 रन,दो विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत पटना की हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने बृज बिहारी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट LATE BRIJ BIHARI PRASAD MEMORIAL KNOK OUT CRICKET TOURNAMENT के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ढाका (पूर्वी चंपारण) में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पटना की हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने कटिहार की टीम को पराजित किया।
टॉस कटिहार की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन बनाये। जवाब में पटना की हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। कुमार श्रेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 20 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, विकास 22, आयुष राज 17, मनीष कुमार नाबाद 45, अतिरिक्त 19, रेहान दास गुप्ता 2/48,नंदकिशोर 2/9,रुपेश कुमार 1/28,उत्कर्ष 1/9, कुमार श्रेय 2/24
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 10.5 ओवर में दो विकेट पर 125 रन,अनुज नाबाद 40,कुमार श्रेय नाबाद 58, अतिरिक्त 23, मृत्युंजय सिंह 1/33, मनीष कुमार 1/32