पटना, 11 नवंबर। हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी और ए.के क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी को 6 विकेट और ए.के क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी पटना को 26 रन से हराया।
पहला मैच
पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम 21 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के सुमित को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड पार्ष आशीष यादव, मेट्रो हॉस्पीटल के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह और समाजसेवी प्रमोद सिंह ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन बनाये। जवाब में हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के संस्कार प्रभाकर (33 रन, 3 विकेट) को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ए.के क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 190 रन, आदित्य शिवम 44, सुमित 28, मंजीत कुमार 35, रेयांश कार्तिक 25,अविनाश 11, प्रिंस दूबे 1/18, उज्जवल राज 3/46, अनिकेत कुमार 2/30, शुभ श्लोक 2/25
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में 164 रन पर ऑल आउट, आयुष्मान सिंह 19, ओमी 13, शुभ श्लोक 31,अविनाश कुमार 12, प्रिंस दूबे 16, अमित कुमार 13, सागर कुमार 27, अतिरिक्त 19, सुमित कुमार 1/26, आदित्य रिशुरंजन 4/33, सुमित 3/25, अविनाश 2/14
वाईसीसी : 20 ओवर में 8 विकेट पर 170 रन, पीयूष 44, अनमोल 42, रोहित कुमार 15, मोहित 38,अतिरिक्त 13,वैभव 3/43, यशस्वी राय 1/24, हामिद जावेद 1/17, संस्कार प्रभाकर 3/32
हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी : 19.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन, संस्कार प्रभाकर 33, साहिल गौतम 29, सौरभ कुमार नाबाद 26, नंद किशोर 48, अतिरिक्त 29,सुशांत 1/22, पीयूष 2/36, अनिमेष राज 1/31