उड़ान संस्था द्वारा हेमन ट्रॉफी 2022-23 चैंपियन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम को भागलपुर की मेयर सीमा साह ने सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मेयर सीमा साह ने कहा कि लगातार तीन बार हेमन ट्रॉफी जीतना भागलपुर जिला के लिए गौरव की बात है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि शिक्षाविद राजीव कांत मिश्रा ने कहा सम्मानित होने वाले भागलपुर के क्रिकेट खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ आनंद मिश्रा ने कहा कि हेमन ट्रॉफी चैंपियन भागलपुर टीम से आगामी बिहार रणजी ट्रॉफी कैंप में 7 खिलाड़ी जरूर रहेंगे। बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ सुनील सिंह ने कहा उड़ान संस्था की इस पहल की तारीफ की। समाजसेवी सुमन सिंह ने भागलपुर जिला क्रिकेट टीम की इस जीत को ऐतिहासिक बताया।
समाजसेवी सह भाजपा नेता मोंटी जोशी ने कहा कि पिछले तीन सालों से क्रिकेट में बासुकीनाथ की कप्तानी में भागलपुर क्रिकेट टीम ने बिहार में नंबर वन जिला क्रिकेट टीम का मुकाम हासिल किया है।

भागलपुर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। उड़ान संस्था की अध्यक्ष अरुणिमा सिंह ने भागलपुर क्रिकेट में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू को सम्मानित किया।
समाजसेवी श्यामल सिंह ने भागलपुर जिला क्रिकेट टीम के कप्तान रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ एवं टीम के हेड कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी मो रहमतुल्लाह को सम्मानित किया।