मधुबनी। बीसीसीआई कोच मनीष ओझा के प्रशिक्षण में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ हेमन ट्रॉफी टीम का कैंप बेलाही उच्च विद्यालय के मैदान में शुरू हो गया है।
बिहार दिवस के शुभ अवसर पर मधेपुर कलुआही पंचायत के पूर्व मुखिया अजय झा के द्वारा बीसीसीआई कोच मनीष ओझा को मिथिला पाग और दोपटा पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ हीं मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के स्थापना बर्ष 1978 के 45 बर्षों के इतिहास में पहलीवार बीसीसीआई कोच के द्वारा जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो गौरव की बात है।
सचिव कालीचरण ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च तक किया गया है। सचिव काली चरण ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन 24 मार्च को मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की हाइमन ट्रॉफी के टीम की घोषणा की जाएगी।
मधेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अजय झा ने प्रशिक्षण शिविर के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग सभी प्रतिभावान हैं , आपलोगों की टीम मजबूत नजर आती है। दरभंगा में आपलोग उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला और अपना नाम रौशन करेंगें।
इस अवसर पर मिहिर चंद्र झा, अर्जुन सिंह “बिन्दे”, सर्फे आलम, अमर जी, संजीव कुमार सिंह, दिलीप झा, ललित कुमार झा, हेमंत कुमार झा, अम्पायर प्रफुल्ल कुमार कर्ण सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।





