बिहारशरीफ। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू होने वाले हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली नालंदा जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान अर्णव को सौंपी गई है। नालंदा की टीम मगध जोन में खेलेगी।
टीम इस प्रकार है-
1.अर्णव ( कप्तान )
2.अर्णव किशोर
3.अंकित राज
4.निखिल आनंद ( विकेटकीपर )
5.मुन्ना कुमार
6.नमन गौरव
7.रश्मिकांत रंजन
8.मनीष राज
9.आदित्य राज
10.कुंदन वर्मा
11.विश्वजीत
12.चंद्रशेखर
13.सिद्धार्थ
14.राजपाल
15.अभिषेक
16.राहुल रावल
सुरक्षित खिलाड़ी – मुकुल कुमार
टीम मैनेजर-अभिजीत सोनू
2